Sponsored

Astrologer Is Here +91-8107195801 !
Consult Now To Astrologer Somnath Ji And Get Instantly Result For Your Problems.
Visit Our Official Website - Visit Now

Diwali Laxmi Pooja Vidhi 2020 : Diwali Pooja Vidhi , How To Celebrate Diwali 2020

 Diwali Maa Laxmi Pooja 2020 :

 नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लोग में स्वागत है। मैं आपको आज दिवाली पर महा लक्समी की पूजा करने के सभी तरीको और सही विधि के बारे में बताऊंगा। अगर आप माता लक्समी को पूजते है और उनकी सेवा करते है और अगर आप कहते है की मैं इस दिवाली पर महा लक्समी की पूजा पूरे नियमो के साथ करू तो मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पड़े ताकि आप महा लक्समी के पूजा के सम्पूर्ण नियम जान सके। अब हम जो आपको नियम बताने जा रहे है वो महान पंडितो और तांत्रिको से एकत्रित की हुई है। 


Diwali 2020


Diwali Kyu Mnayi Jati Hai :- 

वैसे तो सभी लोगो को पता है की दिवाली का यह तयोहार क्यों मनाया जाता है लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते मैं उनको बता दू की दीपावली श्री राम द्वारा आपने पिता द्वारा दिए गए सन्यास को सम्पूर्ण करने और असुर रावण के साथ युद्ध में विजय प्राप्त करने की खुशी मे पूरी अयोध्या को गहि के दीपक जला कर दीपावली का त्योहर आरम्भ किया गया था। दीपावली के दिन महा लक्समी और कुबेर देव जी की महान पूजा की जाती है। 

Diwali Kab Hai 2020 :- 

2020 में दिवाली 14 नवम्बर को है और पूजा का मुहरत :-

  • Lakshmi Puja Muhurat : 5:38:17 to 7:34:23
  •  Duration : 1 Hour 56  
  • Minute Pradosh Kaal : 5:35:52 to 8:14:48 
  • Vrishabha Kaal : 5:38:17 to 7:34:23

दीपावली में महा लक्ष्मी की पूजा में उपयोग में ली जाने वाली पूजन सामग्री ( Diwali Poojan Samgri ) :- 

कमल या गुलाब के फूल , गंगा जल,दूध ,इत्र ,केसर, रोली ,केसर,चावल,पान के पते,दीपक ताम्बे या चांदी का कलस , चांदी दो सिक्के ,लाल कपडा ,घी ,तेल ,आटा ,चौकी ,नारियल,रूई आदि सामग्री पूजा में उपयोग की जाती है। 


महा Laxmi की पूजा करने की विधि :-

1.  सबसे पहले चौकी को बिल्कुल साफ करके उस पर सफ़ेद कपडा या लाल कपडा लगाए। अब लाल कपडे पर चावल और आटे से श्री यन्त्र बनाये ( निचे दिए गए फोटो के अनुसार ) और उस पर चांदी का सिक्का रखे और चांदी के कलश में दूध , शहद , दही दाल कर रखे।   अब अपने दाहिने हाथ की तरफ दीपक रखे और माता लक्ष्मी और गणेश जी की मिटटी से मूर्त को स्थापित करे और गंगा जल से उनको स्नान करवाए।  अपने सीधे हाथ से माता रानी और गणेश जी को पुष्प अर्पित करे। 



shree yantra
Maa Laxmi Shree Yantra

2.  अब  घर की महिलाये माता रानी को श्रृंगार करवाए और अपने दाहिने हाथ की तरफ रखे हुए दीपक को घी से जलाये।  

3. माता रानी को अपने मन में धयान रखते हुए माता रानी का मंत्र पढ़े और उनका आशीर्वाद लें।  अब माता रानी का मंत्र पढ़ते हुए अपने पुरे घर में धुप करे ताकि नकारात्मक शक्तिया आपके घर से चली जाये।  

Maa Laxmi Mantra :- 

                                                     ॐ ह्रीं श्री लक्ष्मीभयो नमः 

श्री गणेश जी की आरती : - 


जय गणेश जय गणेश,

जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती,

पिता महादेवा ॥


एक दंत दयावंत,

चार भुजा धारी ।

माथे सिंदूर सोहे,

मूसे की सवारी ॥


जय गणेश जय गणेश,

जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती,

पिता महादेवा ॥


पान चढ़े फल चढ़े,

और चढ़े मेवा ।

लड्डुअन का भोग लगे,

संत करें सेवा ॥


जय गणेश जय गणेश,

जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती,

पिता महादेवा ॥


अंधन को आंख देत,

कोढ़िन को काया ।

बांझन को पुत्र देत,

निर्धन को माया ॥


जय गणेश जय गणेश,

जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती,

पिता महादेवा ॥


'सूर' श्याम शरण आए,

सफल कीजे सेवा ।

माता जाकी पार्वती,

पिता महादेवा ॥


जय गणेश जय गणेश,

जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती,

पिता महादेवा ॥


----- Additional -----

दीनन की लाज रखो,

शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो,

जाऊं बलिहारी ॥


जय गणेश जय गणेश,

जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती,

पिता महादेवा ॥


महा लक्ष्मी जी की आरती : - 


ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता 

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

 ॐ जय लक्ष्मी माता-2


दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता 

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता 

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता 

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

No comments

Powered by Blogger.