Astrologer Is Here +91-8107195801 ! Consult Now To Astrologer Somnath Ji And Get Instantly Result For Your Problems. Visit Our Official Website - Visit Now
Home>knowlegde> Motivation In Hindi }Know About Nature Three Rules And Make Your Life Happy { Goodtalk
Motivation In Hindi }Know About Nature Three Rules And Make Your Life Happy { Goodtalk
1.. प्रकृति का दूसरा नियम :* जिसके पास जो होता है, वह वही बांटता है !!
• सुखी सुख बांटता है !!
• दुःखी दुःख बांटता है !!
• ज्ञानी ज्ञान बांटता है !!
• भ्रमित भ्रम बांटता है !!
• भयभीत भय बांटता हैं !!
2 यदि खेत में बीज न डालें जाएं, तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती हैं !! ठीक उसी तरह से दिमाग में सकारात्मक* विचार न भरे जाएँ, तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेती है !!
3. प्रकृति का तिसरा नियम : आपको जीवन में जो भी मिले, उसे पचाना सीखो क्योंकि ;
भो जन* न पचने पर, रोग बढते है !!
पैसा* न पचने पर, दिखावा बढता है !!
बात* न पचने पर, चुगली बढती है !!
प्रशंसा* न पचने पर, अंहकार बढता है !!
निंदा* न पचने पर, दुश्मनी बढती है !!
राज* न पचने पर, खतरा बढता है !!
दुःख* न पचने पर, निराशा बढती है !!
सुख* न पचने पर, पाप बढता है !! एक गाजर के दो टुकड़े करें। एक को चीनी की चासनी में और दूसरे को नमक लगा कर रख दें।*
कुछ दिन बाद एक टुकड़ा मुरब्बा और दूसरा टुकड़ा अचार बन जाएगा। गाजर वही है लेकिन नतीजा अलग-अलग। इसलिए जो कुछ बनना चाहते हैं, वैसे माहौल के लोगों में बैठें।*
यह मिसाल पसंद ना आयी हो तो गाजर को धो कर खा लें। ना मैंने कुछ कहा, ना आपने कुछ सुना।
Post a Comment